Xiaomi ने पेश किये Smart Shoes, इनके स्मार्ट फीचर्स आपको बनायेंगे फिट
चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शियोमी ने अपने प्रोडक्ट रेंज में बढ़ोतरी करते हुए स्मार्ट वियर लॉन्च किया हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी स्मार्ट शूज पेश कर रही है जिसका नाम ‘90 मिनट्स अल्ट्रा स्मार्ट रनींग शूज’ रखा गया है.

रूमी टेक्नोलॉजी से लैस शियोमी के इस स्मार्ट शूज में इंटेल क्यूरी चिप (बटन के आकार की चिप जो रीयल टाइम फिटनेस डाटा स्टोर करती है) से लगी हुई हैं.
इस शूज को पहनने पर ये आपके कैलोरी बर्न, स्टेप्स काउंट जैसी कई चीजों का फिटनेस डाटा रिकॉर्ड करेगी.
शियोमी ने इन स्मार्ट शूज की प्री बुकिंग 299 चीनी युआन यानी की करीब 2,884 रुपए में 15 अप्रैल से की जाएगी
Comments
Post a Comment