48,990 रुपये में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर अब आप 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं

सोनी का 2016 में लॉन्च किया हुआ फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sony Xperia X अब अपने लॉन्चिंग प्राइस की आधी कीमत पर बिक रहा है। 48,990 रुपये में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर अब 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
पिछले साल सितंबर में कंपनी ने एक्सपीरिया एक्स की कीमत 10 हजार रुपये घटा दी थी। अब इसके दाम में 14 हजार रुपये की और कटौती की गई है। ऐमजॉन इंडिया पर भी इसकी कीमत घटी है और यह वहां 29,990 रुपये में बिक रहा है। यह छूट एक्सपीरिया एक्स के चारों कलर वैरियंट्स पर मिल रही है।
पिछले साल सितंबर में कंपनी ने एक्सपीरिया एक्स की कीमत 10 हजार रुपये घटा दी थी। अब इसके दाम में 14 हजार रुपये की और कटौती की गई है। ऐमजॉन इंडिया पर भी इसकी कीमत घटी है और यह वहां 29,990 रुपये में बिक रहा है। यह छूट एक्सपीरिया एक्स के चारों कलर वैरियंट्स पर मिल रही है।
गौरतलब है कि एक्सपीरिया एक्स ऐंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी की Xperia UI Skin पर रन करता है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट भी जारी किया है। इससे स्मार्टफोन में मल्टी-विंडो सपॉर्ट, ज्यादा बैटरी लाइफ और बेहतर होमस्क्रीन जैसे फीचर्स ऐड हो गए हैं।

अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5 इंच का ट्राईलूमिनस फुल HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 1080x1920 पिक्सल है। इसमें हेग्जा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और अड्रीनो 510 GPU है।
सोनी एक्सपीरिया X में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 2000 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। स्मार्टफोन का बैक कैमरा 23 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल।

कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G LTE, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। स्मार्टफोन की बैटरी 2620 mAh है। यह क्विक चार्जिंग 2.0 टेक्नॉलजी से लैस है। स्मार्टफोन में Stamina मोड है, जिससे बैटरी ज्यादा देर तक चलती है।
Comments
Post a Comment