रिलायंस जियो गूगल के साथ मिलकर लाने वाला है बेहद सस्ता फोन

इस समय इस बात की चर्चा गरम है कि रिलायंस जियो एक सस्ता स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए वह दिग्गज सर्च इंजन गूगल के साथ मिलकर काम कर रहा है।

फ्री डेटा और कॉल सर्विस देने वाली कंपनी रिलायस Jio ने अब जल्द ही बेहद सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेकर आ रही है। इसके लिए कंपनी ने गूगल से पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत ये दोनों कंपनियां मिलकर सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने के लिए काम कर रही है। खबर है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ जिओ के नेटवर्क पर ही काम करेगा। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन इस साल अंत लांच किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपए से कम होगी।

स्मार्ट TV सर्विसेज के लिए सॉफ्टवेयर
खबर है कि सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अलावा रिलायंस Jio और गूगल मिलकर स्मार्ट TV सर्विसेज के लिए सॉफ्टवेयर भी बना रहे हैं। इस सॉफ्टवेयर को जिओ की सर्विसेज के लिए काम में लिया जाएगा। रिलायंस जिओ की स्मार्ट टीवी सर्विसेज इस साल के मध्य में लांच की जा सकती हैं।

इसलिए आ रहा सस्ता एंड्रॉयड फोन
रिलायंस जिओ को गूगल की ब्रैंडिंग से सस्ते 4G हैंडसेट बेचने पर मार्केट के बड़े हिस्से तक पहुंचने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा गूगल के साथ मिलकर काम करने का यह भी है फायदा होगा कि जिओ अपने मोबाइल एप्स को एंड्रॉयड प्लैटफॉर्म्स के हिसाब से बेहतर बना सकता है। रिलायंस जिओ अभी चीन की कुछ कंपनियों के साथ मिलकर 4G VoLTE स्मार्टफोन्स और पॉकिट राउटर्स बना रहा है। इन कंपनियों में फॉक्सकॉन, ZTE, CK टेलिकॉम, विंगटेक और टीनो मोबाइल आदि शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Which phones do Virat Kohli and M. S. Dhoni use?

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)

LG announces K8 smartphone to run on Android Marshmallow