भारत के बाजार में फिर छाने को तैयार नोकिया, ये स्मार्टफोन हो सकते हैं लाँच

 
लंबे समय तक लोगों के दिलों पर राज करने वाली कंपनी नोकिया एक बार फिर वापसी करने को तैयार है. फीचर हैंडसेट्स से शुरुआत करने वाली नोकिया इन दिनों एंड्रॉएड  सेगमेंट में काम कर रही है.

 
इतने लंबे समय बाद भारतीय बाजारों में नोकिया की वापसी वो भी एंड्रॉएड फोन के साथ कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो मॉडल्स जिनका लोगों को बेसबरी से इंतजार हैं.

नोकिया 8
नोकिया 8 के लॉन्च होने से पहले कई चीनी इ-कॉमर्स वेबसाइट पर प्री रेजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें सूपर AMOLED पैनल के साथ 5.7 इंच का डिसप्ले और 1440x2560 का स्क्रीन रिजॉल्यूशन दिया गया है. ये स्मार्टफोन 24 मेगापिक्सल के रियर कैसरे आप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन(OIS) और 12 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है.
फोन में 4GB रैम, और 64GB/128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन की कीमत लगभग 30,000 रुपए बताई जा रही है.

नोकिया 6
बाजार में वापसी करते हुए चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका नोकिया 6 के MWC में ग्लोबली लॉन्च होने की बात हो रही है.
नोकिया 6, 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा. फोन में 2.5D गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 दिया है, 3,000mAh की बैटरी के साथ फोन में 4जीबी की दमदार रैम है. फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB है जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की बात करें तो f/2.0 अपर्चर, PDAF के साथ 16मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फोन की कीमत लगभग 20,000 रुपए के अंदर बताई जा रही है.

नोकिया 5
नोकिया 5 के फीचर की बात करें तो इसमें 5.2 इंच के डिसप्ले के साथ 720x1280 की पिक्सल डेंसिटी दी गई है.
फोन में प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद की जा रही है.
माना जा रहा है कि ये फोन एंड्राएड नूगा OS पर काम करेगी, जिसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.
फोन की कीमत लगभग 20,000 रुपए के अंदर बताई जा रही है.

नोकिया 3
नोकिया 3 लगभग नोकिया 5 की तरह ही दिखता है और इसके फीचर्स में भी ज्यादा अलग नहीं है.
फर्क सिर्फ इतना है कि जहां नोकिया 5 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है वहीं नोकिया 3 एड्रांएड मार्शमैलो के ऑपेरेटिंग सिसटम के साथ क्वाडकोर प्रोसेसर पर काम करता है.
फोन की कीमत लगभग 15,000 रुपए के अंदर बताई जा रही है.

नोकिया 3310
आज से 17 साल पहले 2000 में पेश किया गया नोकिया 3310 को MWC में रीलॉन्च होने जा रहा है, अफवाहों के मुताबिक इस फोन की कीमत 4,000 रुपए बताई जा रही है.
फोन में 1.5 इंच के साथ 8GB की इंटरनल स्टोरेज और 1650 mAh की बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है.

Comments

Popular posts from this blog

Which phones do Virat Kohli and M. S. Dhoni use?

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)

LG announces K8 smartphone to run on Android Marshmallow