इस साल के अंत तक लॉन्च होगी Google Pixel 2, सीधा मुकाबला iPhone 8 और Samsung Galaxy S8 से


Google अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स का अगला वर्जन इस साल के आखिर में लॉन्च करेगा। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट रिक ऑस्टरलो ने स्पेन के बार्सिलोना में MWC 2017 में यह जानकारी दी। Google Pixel 2 स्मार्टफोन्स प्रीमियम सेगमेंट में ही लॉन्च होंगे।

कुछ मीडिया कर्मियों के साथ हुई बातचीत में ओस्टरो ने कहा कि गूगल पिक्सल और पिक्सल XL की अगली जेनरेशन के स्मार्टफोन्स इसी साल लॉन्च होंगे। उन्होने कहा, 'इंडस्ट्री में हर साल फोन लॉन्च करने की परंपरा है ऐसे में हम भी इसे फॉलो करेंगे।' उन्होंने लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी। रिक ने कहा, 'आप यह मान लीजिए कि इसी साल फोन लॉन्च होंगे मगर मैं अभी डेट नहीं बता सकता।'

गूगल पिक्सल और पिक्सल XL को कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था, ऐसे में माना जा सकता है कि इस साल भी नए स्मार्टफोन्स को इसी दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन्स का मुकाबला आईफोन के अपकमिंग स्मार्टफोन्स से होगा।

Comments

Popular posts from this blog

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)

रिलायंस जियो गूगल के साथ मिलकर लाने वाला है बेहद सस्ता फोन

पावरफुल फीचर्स के साथ Huawei ने लॉन्च किए 2 नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन