धूम मचा देगा Xiaomi का यह जबरस्त स्मार्टफोन, 6GB रैम और 128GB मेमोरी के साथ 16 मार्च को होगा लाँच

चाइना का एप्पल यानी कि शाओमी इन दिनों भारत में भी धूम मचा रहा है। शाओमी रेडमी नोट 4 के बाद अब शाओमी एमआई6 16 अप्रेल को लॉन्च होने जा रहा है। बेशक वर्ष 2017 में लॉन्च होने वाले तमाम शानदार फोन्स में से एक शाओमी एमआई6 का भी लंबे समय से इंतजार हो रहा है।

इसमें कोई शक नहीं है कि कंपनी का नोट 3 और रेडमी 3एस प्राइम बड़े हिट रहे हैं, लेकिन अब कंपनी का सारा ध्यान एमआई6 पर है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार इस फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा।

इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में 5.2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और 2.5 कर्व्ड ग्लास होगा। फोन के एक वेरिएंट में एमआई2 की तरह सेरेमिक्स बॉडी भी आ सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि एमआई6 तीन वेरिएंट्स में आ सकता है। एंट्री लेवल मॉडल में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी होगी।

MI 6 में रियर पर सोनी आईएमएक्स 386 सेंसर के साथ 19 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। बात करें फ्रंट की तो इस हैंडसेट में MI नोट 2 की तरह सोनी आईएमएक्स 268 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है।
मिड—एंड वेरिएंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी आ सकती है, जबकि टॉप—मॉडल में 6जीबी रैम, 128जीबी इंटरनल मेमोरी और सेरेमिक बॉडी हो सकती है। कीमत की बात करें तो एमआई6 का एंट्री लेवल मॉडल 19399 रुपए, जबकि सेरेमिक बॉडी वाले वेरिएंट की कीमत 24500 रुपए हो सकती है।
Comments
Post a Comment