6GB रैम, 13MP कैमरा और 4000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, कीमत मात्र 14000 रुपये

भारत में स्मार्टफोन बाजार दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है| स्मार्टफोन निर्माता कंपनी प्रतिस्पर्धात्मक रूप में यूजर्स को एक-दूसरे से बेहतर स्पेसिफिकेशन्स वाला फोन कम दाम में उपलब्ध कराने की होड़ में लगे हुए हैं| जहां इस समय 4GB रैम वाले स्मार्टफोन को भी काफी अच्छा माना जाता हैं, वहीं 6GB रैम वाले स्मार्टफोन प्रीमियम माने जाते हैं| प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमत 30 से 50 हजार रुपये के बीच में होती हैं, जिसमे हाई-एन्ड स्पेसिफिकेशन्स मौजूद होते हैं| लेकिन हाल ही में Qihoo 360 ने नया स्मार्टफोन 360 N5 लॉन्च किया है, जिसे आप अब तक का सबसे सस्ता 6GB रैम वाला स्मार्टफोन कह सकते हैं| 360 N5 की कीमत 1399 युआन (लगभग 14,000 रुपये) है और इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है| इसका दूसरा वैरिएंट 64GB का है, जिसकी कीमत 1599 युआन (लगभग 16 हजार रुपये) है|
इस फोन की कीमत की तरह इसकी स्पेसिफिकेशन्स भी बेहद दमदार हैं| इसमें 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद हैं| यह स्मार्टफोन 64 बिट स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है| माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मैमोरी को बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है|
फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है| यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 4,000mAh की बैटरी लगी है| फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है|
कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन फुल चार्ज होने में सिर्फ 0 से 90 मिनट का समय लेता है| कनेक्टिविटी के लिए इस डुअल सिम स्मार्टफोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ जीपीएस, ब्लूटूथ, 4G, VoLTE और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है| इसके दो कलर वैरिएंट गोल्ड और ब्लैक हैं और चीन में फिलहाल इसकी प्री बुकिंग हो रही है| इस स्मार्टफोन की बिक्री 27 फरवरी यानि आज से शुरू हैं| फिलहाल यह स्मार्टफोन चीनी बाजार के लिए ही उपलब्ध होगा, लेकिन आने वाले समय में इसे एशिया के दूसरे बाजारों में भी पेश किया जा सकता है|

Comments

Popular posts from this blog

LeEco Le 2, Le 2 Pro and Le Max 2 launched with USB Type-C audio port

Oppo F1 Plus review: More than just a selfie smartphone

शाओमी रेडमी नोट प्राइम हुआ सस्ता, एमआई 4 और एमआई 4आई पर भी है छूट