9 लाख का स्मार्टफोन - क्यों, हो गए ना हैरान, अब जानिए क्या है इसकी खासियत
जी हाँ यह बिलकुल सच है. दुनिया का सबसे महँगा स्मार्टफोन सिरीन सोलारिन लॉन्च हो चुका है। Sirin Labs नाम की कंपनी ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम Solarin और कीमत 9500 Pound (लगभग 925503 रुपए) है। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे सिक्योर स्मार्टफोन है। ये फोन उन यूजर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है, जो ज्यादा सेंसिटिव इंफॉर्मेशन साथ लेकर चलते हैं और लग्जरी स्मार्टफोन ब्रांड Vertu के हैंडसेट्स से छुटकारा पाना चाहते हैं।
क्यों है दुनिया का सबसे सिक्योर फोन...
इसे बनाने में कंपनी को 2 साल का समय लगा है।
यूजर का डाटा, कॉन्टैक्ट्स और कम्युनिकेशन को सिक्योर रखने के लिए Solarin में '' मिलिट्री-ग्रेड'' सिक्युरियी दी गई है।
सिक्युरिटी के लिए इसमें इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी इसे Silent Circle कंपनी के ब्लैकफोन, ब्लैकबेरी और सैमसंग के Knox सिक्युरिटी से ऊपर लाकर खड़ा करता है।
इस फोन में 256-bit एंक्रिप्शन चिप यूज किया गया है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दुनिया भर की मिलिट्री करती हैं। कम्युनिकेशन के लिए।

कंपनी का दावा-
कंपनी का दावा है कि यूजर के डाटा को सेफ और सिक्योर रखने के लिए इसमें जो सॉफ्टवेयर यूज किए गए हैं वो लगातार साइबर अटैक की नई-नई टेक्नीक्स से निपटने के लिए अपडेट होते रहते हैं।
कंपनी का दावा है कि ये फोन दुनिया भर में किसी भी नेटवर्क पर काम कर सकता है।
कैसे करता है काम-
यूजर इस स्मार्टफोन को नॉर्मल मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप अपने कॉल्स और मैसेजेस को पूरी तरह से सिक्योर करना चाहते हैं तो आपको फोन के बैक साइड में दिया गया बटन ऑन करना पड़ेगा। इसके बाद आपके सभी कॉल्स और मैसेजेस एन्क्रिप्टेड हो जाएंगे।
फोन को बनाने के लिए Sirin Labs ने KoolSpan फर्म के साथ टायअप किया है।
ये फर्म कॉल्स और मैसेजिंग की सिक्यूरिटी के लिए चिप डेवलप करती है।
लेकिन अगर आप अपने कॉल्स और मैसेजेस को पूरी तरह से सिक्योर करना चाहते हैं तो आपको फोन के बैक साइड में दिया गया बटन ऑन करना पड़ेगा। इसके बाद आपके सभी कॉल्स और मैसेजेस एन्क्रिप्टेड हो जाएंगे।
फोन को बनाने के लिए Sirin Labs ने KoolSpan फर्म के साथ टायअप किया है।
ये फर्म कॉल्स और मैसेजिंग की सिक्यूरिटी के लिए चिप डेवलप करती है।

कहां और कैसे मिलेगा-
ये फोन 1 जून से 9500 डॉलर (लगभग 925503 रुपए) में ब्रिकी के लिए आएगा।
फिलहाल ये सिर्फ लंदन में अवेलेबल होगा। यूजर्स इसे Sirin Labs की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
इंडिया सहित अन्य देशों में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
Comments
Post a Comment