Lenovo ने लाँच किया बेहद सस्ता 4G Volte स्मार्टफोन, फीचर्स हैं खास


Lenovo Telecom  ने भारत में Vibe सीरीज़ का अपना नया बजट स्मार्टफोन Vibe B लॉन्च कर दिया है। Lenovo Vibe B की कीमत 5,799 रुपये है। और यह मैट ब्लैक व मैट व्हाइट कलर में मिलेगा। यह फोन शुक्रवार से देशभर के रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Lenovo Vibe B में  4.5 इंच (480x854 पिक्सल ) एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले है। इस फोन में 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735एम 64-बिट प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू दिया गया है। इस फोन में 1 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। इस स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Lenovo Vibe B एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।  यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसके 11.3 घंटे तक का टॉक टाइम और 7.3 दिन तक का स्टैंड बाय टाइम देने का दावा किया गया है। इस फोन का डाइमेंशन 132.5x 66 x 9.9 मिलीमीटर और वज़न 144 ग्राम है।

बात करें कैमरे की तो लेनोवो Vibe B में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, जीपीआरएस/एज, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर हैं। फोन में ग्रेविटी सेंसर भी है।

Comments

Popular posts from this blog

Which phones do Virat Kohli and M. S. Dhoni use?

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)

LG announces K8 smartphone to run on Android Marshmallow