सेल्फी के शौकिनों के लिये 20+8 MP ड्युल फ्रंट कैमरा के साथ लाँच हुआ Vivo X9 मेट ब्लेक, जाने फीचर्स

वीवो (Vivo) ने एक नया मैटल ब्लैक कलर लॉन्च किया है. इस वैरिएंट की कीमत लगभग 27,700 रुपए है. यह फोन भारत में पिछले साल नवम्बर में लॉन्च हुआ था. इसके साथ वीवो (Vivo) का एक और मॉडल Vivo x9 प्लस भी लॉन्च किया गया था.
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल है और f/2.0 अपर्चर है. दूसरा फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल है और f/2.0 अपर्चर है. इसके कैमरे के साथ PDAF और LED फ्लैश भी मौजूद है. 

वीवो x9 में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन है जिसके साथ 5.5 इंच फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. डिस्प्ले का रिजल्यूशन 1080 X 1920p है. इस डिवाइस में प्रोसेसर 2GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इस स्मार्टफोन में रैम 4GB है. इंटरनल स्टोरेज 64/128GB है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करती है. इसके अलावा इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है जो इसके होम बटन में एंबेडेड है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, WiFi (802.11 ac), Bluetooth 4.2, और GPS फीचर मौजूद हैं. इस फोन का वजन 154 ग्राम है.

Comments

Popular posts from this blog

Which phones do Virat Kohli and M. S. Dhoni use?

LeEco Le 2, Le 2 Pro and Le Max 2 launched with USB Type-C audio port

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)