Nubia Z17 Mini डुअल कैमरा सेटप और 6GB रैम के साथ 21मार्च को होगी लाँच, जानिये इसके कीमत और फीचर्स
चाइनीज टेक्नोलॉजी दिग्गज ZTE ने अपने Nubia ब्रांड के तहत अपना नया स्मार्टफोन Z17 Launch करने जा रही है। ZTE का यह फोन 21 March को आने की उम्मीद है। Nubia Z17 Mini स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल कैमरा है। स्मार्टफोन को 2 वर्जन 4 GB RAM/ 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज और 6 GB RAM/ 64 GB जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. 4 GB RAM वर्जन की कीमत 1899 चाइनीज युआन करीब 18172 रुपए तक हो सकता है

स्पेसिफिकेशन की लिहाज से फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्योलूशन 1080*1920 पिक्सल है। फोन में 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। Z17 Mini के 4 GB RAM वर्जन में Snapdragon 652 और 6 GB RAM वर्जन में Snapdragon 653 प्रोसेसर दिया गया है। Nubia का यह स्माटफोन एंड्रॉयड 7.0 Nouget पर चलता है।

कैमरा फीचर्स की बात करे तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। रियर में 13 मेगापिक्सल Sony IMX258 sensors lens के दोे कैमरे दिये गये हैं । सेल्फी के लिहाज से फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन के पीछे के हिस्से में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 0.3 सेकेंड में फोन अनलॉक हो जाता है।
क्नेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4जी, ब्लू़टूथ जैसी सुविधाएं दी गई है। बेहतर बैटरी बैकअप के लिए फोन में 3000mAh की बैटरी लगी है जो कि फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करती है।
Comments
Post a Comment