Posts

Showing posts from 2017

रिलायंस जियो गूगल के साथ मिलकर लाने वाला है बेहद सस्ता फोन

Image
इस समय इस बात की चर्चा गरम है कि रिलायंस जियो एक सस्ता स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए वह दिग्गज सर्च इंजन गूगल के साथ मिलकर काम कर रहा है। फ्री डेटा और कॉल सर्विस देने वाली कंपनी रिलायस Jio ने अब जल्द ही बेहद सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेकर आ रही है। इसके लिए कंपनी ने गूगल से पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत ये दोनों कंपनियां मिलकर सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने के लिए काम कर रही है। खबर है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ जिओ के नेटवर्क पर ही काम करेगा। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन इस साल अंत लांच किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 2000 रुपए से कम होगी। स्मार्ट TV सर्विसेज के लिए सॉफ्टवेयर खबर है कि सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन के अलावा रिलायंस Jio और गूगल मिलकर स्मार्ट TV सर्विसेज के लिए सॉफ्टवेयर भी बना रहे हैं। इस सॉफ्टवेयर को जिओ की सर्विसेज के लिए काम में लिया जाएगा। रिलायंस जिओ की स्मार्ट टीवी सर्विसेज इस साल के मध्य में लांच की जा सकती हैं। इसलिए आ रहा सस्ता एंड्रॉयड फोन रिलायंस जिओ को गूगल की ब्रैंडिंग से सस्ते 4G हैंडसेट बेचने पर

13 MP रियर और 8 MP सेल्फी कैमरा और 3 GB रैम के साथ लाँच हुआ Coolpad Note 5 Lite, कीमत सिर्फ 8199 रू

Image
कूलपैड ने  भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Coolpad Note 5 Lite है। नाम से ही साफ है कि यह Coolpad Note 5 का बेसिक वर्जन है, जिसे भारत में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। Coolpad Note 5 Lite ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित Cool Ui 8.0 पर रन करता है। इसमें 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास भी लगा है। 1GHz के क्वॉड-कोर मीडियाटेक MT6735CP प्रोसेसर के साथ इसमें 3 जीबी रैम लगी है। साथ में माली 720 जीपीयू इंस्टॉल किया गया है। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसके साथ ड्यूल LED फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। बैक साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है। कूलपैड नोट 5 लाइट की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है और 64 जीबी तक का माइक्रोसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। यह 4G VoLTE, वाई-फाई. ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी सपॉर्ट करता है। स्मार्टफोन की बैटरी 2500 mAh है। यह 200 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम दे सकती है। Coolpad Note 5 Lite की कीमत कंपनी ने 8,199 रुपये रखी है। यह सिर्फ ऐमजॉन इंडिया पर बिकेगा।

जाने कैसे Paytm के CEO शेखर शर्मा ने Jio से बार्गैनिंग की ?

Image
दूरसंचार कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा आज मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम के प्रमुख विजय शेखर शर्मा के साथ सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर सार्वजनिक हुई। शर्मा ने अपने सेवा प्रदाता एयरटेल से अधिक डेटा मांगा तो जियो ने मोलभाव में अधिक बेहतर प्लान की पेशकश की।   दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि शर्मा ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने एयरटेल के कस्टमर केयर पर फोन किया और 2,999 रुपये के प्लान में मौजूदा 15 जीबी मासिक इस्तेमाल सीमा के बजाय 60 जीबी मासिक इस्तेमाल का विकल्प पाया। रिलायंस जियो ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी और शर्मा से कहा, 'अब और कोई नहीं.. जियो करो। हमें फोन किए बना ही 499 रुपये में 56जीबी डेटा मिल रहा है तो 2999 रुपए क्यों खर्च कर रहे हैं?' शर्मा ने जियो की पेशकश पर खुशी जताई और इसे स्वीकार करने की घोषणा की। इस बीच भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने पोस्टपेड ग्राहकों को एक ईमेल में कहा है कि वे 13 मार्च से माय एयरटेल ऐप के जरिए कुछ नि:शुल्क डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस साल के अंत तक लॉन्च होगी Google Pixel 2, सीधा मुकाबला iPhone 8 और Samsung Galaxy S8 से

Image
Google अपने पिक्सल स्मार्टफोन्स का अगला वर्जन इस साल के आखिर में लॉन्च करेगा। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट रिक ऑस्टरलो ने स्पेन के बार्सिलोना में MWC 2017 में यह जानकारी दी। Google Pixel 2 स्मार्टफोन्स प्रीमियम सेगमेंट में ही लॉन्च होंगे। कुछ मीडिया कर्मियों के साथ हुई बातचीत में ओस्टरो ने कहा कि गूगल पिक्सल और पिक्सल XL की अगली जेनरेशन के स्मार्टफोन्स इसी साल लॉन्च होंगे। उन्होने कहा, 'इंडस्ट्री में हर साल फोन लॉन्च करने की परंपरा है ऐसे में हम भी इसे फॉलो करेंगे।' उन्होंने लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी। रिक ने कहा, 'आप यह मान लीजिए कि इसी साल फोन लॉन्च होंगे मगर मैं अभी डेट नहीं बता सकता।' गूगल पिक्सल और पिक्सल XL को कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था, ऐसे में माना जा सकता है कि इस साल भी नए स्मार्टफोन्स को इसी दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन्स का मुकाबला आईफोन के अपकमिंग स्मार्टफोन्स से होगा।

अब फोन के बैटरी की चिन्ता छोड़ीये, ले आईए 5000 MHz की दमदार बैटरी वाला Nubia N1, कीमत सिर्फ 12499

Image
जेडटीई द्वार पिछले साल लॉन्च किए नूबिया एन1 स्मार्टफोन को ज्यादा स्टोरेज और नए कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।   जेडटीई ने पिछले साल दिसंबर में भारतीय बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन नूबिया जेड11 और एन1 लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने अब कंपनी ने भारत में नूबिया एन1 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। नूबिया एन1 ज्यादा स्टोरेज और नए कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। स्टोरेज बढ़ाने के साथ कंपनी ने इसकी कीमत में भी थोड़ी बढ़ोतरी की है। नूबिया एन1 को एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर 12,499 रुपए में पेश किया गया है। इसकी सेल 8 फरवीर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।   जानकारी के अनुसार जेडटीई नूबिया एन1 स्मार्टफोन का 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट भी मिलेगा। इसके अलावा यह ब्लैक-गोल्ड कलर में मिलेगा। नूबिया एन1 के इस वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है। बता दें कि इस फोन को दिसंबर महीने में 11,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी थी और सिर्फ गोल्ड कलर में उपलब्ध था।     नूबिया एन1 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स   नूबिया एन1 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिय

9 लाख का स्मार्टफोन - क्यों, हो गए ना हैरान, अब जानिए क्या है इसकी खासियत

Image
जी हाँ यह बिलकुल सच है. दुनिया का सबसे महँगा स्मार्टफोन सिरीन सोलारिन लॉन्च हो चुका है। Sirin Labs नाम की कंपनी ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम Solarin और कीमत 9500 Pound (लगभग 925503 रुपए) है। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे सिक्योर स्मार्टफोन है। ये फोन उन यूजर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है, जो ज्यादा सेंसिटिव इंफॉर्मेशन साथ लेकर चलते हैं और लग्जरी स्मार्टफोन ब्रांड Vertu के हैंडसेट्स से छुटकारा पाना चाहते हैं।   क्यों है दुनिया का सबसे सिक्योर फोन... इसे बनाने में कंपनी को 2 साल का समय लगा है। यूजर का डाटा, कॉन्टैक्ट्स और कम्युनिकेशन को सिक्योर रखने के लिए Solarin में '' मिलिट्री-ग्रेड'' सिक्युरियी दी गई है। सिक्युरिटी के लिए इसमें इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी इसे Silent Circle कंपनी के ब्लैकफोन, ब्लैकबेरी और सैमसंग के Knox सिक्युरिटी से ऊपर लाकर खड़ा करता है। इस फोन में 256-bit एंक्रिप्शन चिप यूज किया गया है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल दुनिया भर की मिलिट्री करती हैं। कम्युनिकेशन के लिए।   कंपनी का दावा- कंपनी का दावा है कि यूजर के डाटा क

8000 रूपये तक के बजट मे Swipe Elite Sense एक बेहतरीन विकल्प, जाने इसके फीचर्स और स्पेसिफीकेशन

Image
स्वाइप के इस स्मार्टफोन में 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले लगा है जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इसमें 1.4 GHz के स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम लगी है। स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 32 जीबी है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटल की बनी है। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट लगा है यानी एक वक्त पर इसमें या तो माइक्रोएसडी कार्ड डाला जा सकता है या फिर दूसरा सिम कार्ड। Swipe Elite Sense का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है, जिसके साथ LED फ्लैश लगी है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। बैटरी 2500 mAh है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है। स्वाइप के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है। इसे फ्लिपकार्ट से स्पेस ग्रे और शैंपेन गोल्ड कलर्स में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर के साथ भी उपलब्ध है। अधिकतम 6000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट लिया जा सकता है।

Xiaomi ने पेश किये Smart Shoes, इनके स्मार्ट फीचर्स आपको बनायेंगे फिट

Image
चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शियोमी ने अपने प्रोडक्ट रेंज में बढ़ोतरी करते हुए  स्मार्ट वियर लॉन्च किया हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी स्मार्ट शूज पेश कर रही है जिसका नाम ‘90 मिनट्स अल्ट्रा स्मार्ट रनींग शूज’ रखा गया है. रूमी टेक्नोलॉजी से लैस शियोमी के इस स्मार्ट शूज में इंटेल क्यूरी चिप (बटन के आकार की चिप जो रीयल टाइम फिटनेस डाटा स्टोर करती है) से लगी हुई हैं. इस शूज को पहनने पर ये आपके कैलोरी बर्न, स्टेप्स काउंट जैसी कई चीजों का फिटनेस डाटा रिकॉर्ड करेगी. शियोमी ने इन स्मार्ट शूज की प्री बुकिंग 299 चीनी युआन यानी की करीब 2,884 रुपए में 15 अप्रैल से की जाएगी

Xiaomi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi 4A भारत मे 20 मार्च को हो सकता है लाँच, जाने कीमत और फीचर्स

Image
चीन की स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने 20 मार्च को होने वाले इवेंट के लिए मीडिया को इनवाइट किया है। इनवाइट में लिखा है, 'टाइम इज स्मार्टर।'   चर्चा है कि इस इवेंट में कंपनी अपना स्मार्टफोन Redmi 4A लॉन्च कर सकती है। पिछले साल चीन में लॉन्च किए गए Redmi 4A में 5 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 720x1280 पिक्सल है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम लगाई गई है।   स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है और 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन बाकी रेग्युलर सेंसर्स तो हैं मगर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं हैं। इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट लगा है। इसमें ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी का अपना यूजर इंटरफेस MIUI डाला गया है। स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। बैक कैमरे के साथ LED फ्लैश भी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस सपॉर्ट करता है। इसमें 3120 mAh बैटरी लगी है। Redmi

29 मार्च को Samsung के फलैगशीप स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8 प्लस होंगे लाँच, जाने इनके फीचर्स

Image
सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S8 और S8 प्लस को 29 मार्च को लॉन्च करेगी. इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री ऑर्डर बुकिंग 10 अप्रैल से शुऱु होगी. सैमसंग के लिए इन फोन्स की लॉन्चिंग महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले के स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 में बैटरी एक्सप्लोजन की घटनाएं सामने आई थी जिसके बाद सैमसंग ने दुनिया भर से अपनी यूनिट्स वापस बुलाई थीं. गैलेक्सी s8 में बड़ी स्क्रीन के साथ डुअल कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 18:9 का आस्पेक्ट रेसियो है. इससे पहले एलजी G6 में भी 18:9 का आस्पेक्ट रेसियो देखा गया था. डिवाइस के बॉटम में ऑन स्क्रीन नेविगेशन बटन मौजूद है. फोन के दाएं हिस्से में वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन हैं. लेक्सी s8 में बड़ी स्क्रीन के साथ डुअल कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 18:9 का आस्पेक्ट रेसियो है. इससे पहले एलजी G6 में भी 18:9 का आस्पेक्ट रेसियो देखा गया था. डिवाइस के बॉटम में ऑन स्क्रीन नेविगेशन बटन मौजूद है. फोन के दाएं हिस्से में वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन हैं. गैलेक्सी S8 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. आप को बता दें कि अभी तक किसी भी

48,990 रुपये में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर अब आप 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं

Image
सोनी का  2016 में लॉन्च किया हुआ फ्लैगशिप स्मार्टफोन Sony Xperia X अब अपने लॉन्चिंग प्राइस की आधी कीमत पर बिक रहा है। 48,990 रुपये में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर अब 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने एक्सपीरिया एक्स की कीमत 10 हजार रुपये घटा दी थी। अब इसके दाम में 14 हजार रुपये की और कटौती की गई है। ऐमजॉन इंडिया पर भी इसकी कीमत घटी है और यह वहां 29,990 रुपये में बिक रहा है। यह छूट एक्सपीरिया एक्स के चारों कलर वैरियंट्स पर मिल रही है।   गौरतलब है कि एक्सपीरिया एक्स ऐंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित कंपनी की Xperia UI Skin पर रन करता है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट का अपडेट भी जारी किया है। इससे स्मार्टफोन में मल्टी-विंडो सपॉर्ट, ज्यादा बैटरी लाइफ और बेहतर होमस्क्रीन जैसे फीचर्स ऐड हो गए हैं। अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5 इंच का ट्राईलूमिनस फुल HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 1080x1920 पिक्सल है। इसमें हेग्जा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम

Nubia Z17 Mini डुअल कैमरा सेटप और 6GB रैम के साथ 21मार्च को होगी लाँच, जानिये इसके कीमत और फीचर्स

Image
चाइनीज टेक्‍नोलॉजी दिग्‍गज ZTE ने अपने Nubia ब्रांड के तहत अपना नया स्मार्टफोन Z17 Launch करने जा रही है। ZTE का यह फोन 21 March को आने की उम्मीद है। Nubia Z17 Mini स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल कैमरा है। स्मार्टफोन  को 2 वर्जन 4 GB RAM/ 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज और 6 GB RAM/ 64 GB जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा. 4 GB RAM वर्जन की कीमत 1899 चाइनीज युआन करीब 18172 रुपए तक हो सकता है    स्पेसिफिकेशन की लिहाज से फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्योलूशन 1080*1920 पिक्सल है। फोन में 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। Z17 Mini के 4 GB RAM वर्जन में Snapdragon 652 और 6 GB RAM वर्जन में Snapdragon 653  प्रोसेसर दिया गया है। Nubia का यह स्माटफोन एंड्रॉयड 7.0 Nouget पर चलता है। कैमरा फीचर्स की बात करे तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप है। रियर में 13 मेगापिक्सल Sony IMX258 sensors lens के दोे कैमरे दिये गये हैं । सेल्फी के लिहाज से फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन के पीछे के हिस्से में फिंगर प्रिंट से

Lenovo का धाँसू स्मार्टफोन Zuk 2 Pro, 6GB रैम, 128GB मेमोरी, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप

Image
लेनोवो Zuk ने एक नया स्मार्टफोन Zuk 2 Pro लॉन्च किया है जिसमें 6GB रैम दिया गया है. इस स्मार्टफोन में दिए गए दमदार स्पेसिफिकेशन इसे खास बनाते हैं. इसकी कीमत 2699 युआन (27,600रुपये) है. इसके दो वैरिएंट हैं जिनमें से एक में 4जीबी रैम है. एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 6जीबी रैम दिया गया है. इसकी इंटरल मेमोरी 128GB है, यानी आपको किसी मेमोरी कार्ड की जरूरत नहीं होगी. दूसरे लेटेस्ट हाई एंड स्मार्टफोन की तरह ही इसमें भी 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है. इसकी बैट्री 3,100mAh की है और यह क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. यानी यह फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिए गए हैं. इसका रियर कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF), f/2.0 अपर्चर और डुअल टोन एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सहित USB Type C, जीपीएस, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

PayTM का धमाकेदार होली स्पेशल ऑफर, पढ़िये पूरी खबर

Image
आॅनलाइन शॉपिंग साइट पेटीएम ने अपनी टेलिकॉम ऑपरेटर्स की लिस्ट में अब रिलायंस जिओ को भी जोड़ लिया है। आपको बता दें कि रिलायंस जिओ के 303 और 499 रुपए का रिचार्ज अब तक सिर्फ जिओ की वेबसाइट और माई जियो एप से ही किए जा सकते थे, लेकिन यह काम अब पेटीएम के जरिए भी किया जा सकता है। इसके लिए पेटीएम ने अपनी वेबसाइट पर एक खास लिंक दिया है। ऐसे में यदि आप आप पेटीएम से रिलायंस जिओ को रिचार्ज कराते हैं तो कुछ फायदे होंगे जो इस प्रकार है— क्या होंगे फायदे? पेटीएम के जरिए रिलायंस जिओ का 303 अथवा 499 रुपए का रिचार्ज कराने पर कुछ खास फायदे मिलेंगे। — दो रिचार्ज तक 30 रुपए की छूट दी जाएगी। — प्रत्येक रिचार्ज पर दो मूवी टिकट खरीदने पर 150 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। — 303 रुपए के हर रिचार्ज पर जिओ का 201 रुपए का जिओ एड ऑन पैक फ्री दिया जाएगा। वहीं, 499 रुपए के हर रिचार्ज पर जिओ का 301 रुपए का जिओ एड ऑन पैक फ्री दिया जाएगा। ऐसे मिलेगा फायदा रिलायंस जिओ रिचार्ज पर पेटीएम के ये फायदे लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना जिओ फोन नंबर रिचार्ज करने के लिए पेटीएम पर डालना होगा। इसके बद प्रोसीड टू रिचार्ज करना हो

ये है दुनिया का सबसे पावरफूल स्मार्टफोन, 8 GB रैम और 128 GB इन्टरनल मेमोरी से लैस, कीमत भी कम

Image
चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्च लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले चीन की ही स्मार्टफोन मेकर कंपनी वर्नी ने 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अपोलो कंपनी इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना नया स्मार्टफोन अपोलो 2 लॉन्च करने जा रही है। 8 जीबी रैम से लैस इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें 8 जीबी रैम दी जा रही है। ऐसे में अपोलो 2 दुनिया का ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो 8 जीबी रैम के साथ आ रहा है। इसी की वजह से ​फिलहाल यह दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन भी होगा। हालांकि आसुस भी अपना जोनफोन AR स्मार्टफोन 8 जीबी रैम के साथ लेकर आ रही है लेकिन इसकी लॉन्चिंग 2017 के दूसरे क्वार्टर में होगी। इसी वजह से अपोलो 2 दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन भी है जो हेलियो X30 प्रोसेसर के साथ आ रहा है। इसके बारे में कंपनी ने ट्विटर पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन को 64 जीबी मैमोरी+ 6जीबी रैम और 128 जीबी+8जीबी रैम इन दो वेरियंट्स में उतारा जाएगा। ये हैं खास फीचर्स इसके अलावा अपोलो 2 स्मार्टफोन में QHD डिस्प्ले स्क्रीन दी जा रही है

धूम मचा देगा Xiaomi का यह जबरस्त स्मार्टफोन, 6GB रैम और 128GB मेमोरी के साथ 16 मार्च को होगा लाँच

Image
चाइना का एप्पल यानी कि शाओमी इन दिनों भारत में भी धूम मचा रहा है। शाओमी रेडमी नोट 4 के बाद अब शाओमी एमआई6 16 अप्रेल को लॉन्च होने जा रहा है। बेशक वर्ष 2017 में लॉन्च होने वाले तमाम शानदार फोन्स में से एक शाओमी एमआई6 का भी लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि कंपनी का नोट 3 और रेडमी 3एस प्राइम बड़े हिट रहे हैं, लेकिन अब कंपनी का सारा ध्यान एमआई6 पर है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार इस फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में 5.2 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और 2.5 कर्व्ड ग्लास होगा। फोन के एक वेरिएंट में एमआई2 की तरह सेरेमिक्स बॉडी भी आ सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि एमआई6 तीन वेरिएंट्स में आ सकता है। एंट्री लेवल मॉडल में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी होगी। MI 6 में रियर पर सोनी आईएमएक्स 386 सेंसर के साथ 19 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। बात करें फ्रंट की तो इस हैंडसेट में MI नोट 2 की तरह सोनी आईएमएक्स 268 सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है। मिड—एंड वेरिएंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी

HTC के एक और स्मार्टफोन का हुआ खुलासा, Edge Sense Touch टेकनोलोजी से होगा लैस

Image
इस साल की शरुआत में HTC Ocean Note स्मार्टफोन को लेकर जानकारी सामने आई थी। उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी ओशियन कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है जो काफी स्लीक और बटनलैस स्मार्टफोन हो सकता है। वहीं, अब ओशियन नोट को लेकर नई जानकारी सामने आई है। जिसमें एचटीसी स्मार्टफोन के एक अनोखे 'एज सेंस' फीचर का खुलासा हुआ है। इससे एचटीसी ओशियन नोट के बदले हुए यूआई और एक नए एज-कंट्रोल फीचर है।   फेमस लीकस्टर Evan Blass ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक चाइनीज वेबसाइट का लिंक शेयर किया है। एचटीसी के इस डिवाइस के स्क्रीनशॉट से इस समार्टफोन में एक 'एज सेंस' फीचर होने का खुलासा हुआ है, जिससे यूआई में कुछ बदलाव होने का पता लगा है। इस स्मार्टफोन में घुमावदार किनारे और ऐसे फंक्शन दिए जा सकते हैं जो एक्सक्लूसिव तौर पर किनारों से ही परफॉर्म हो सकें। जैसे कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज में है। गैलेक्सी एस7 एज में ऑन और ऑफ टॉगल मौजूद था। इसके साथ ही माना जा रहा है कि यह पूरी तरह से एक नया फीचर होगा जो नए कंट्रोल के साथ आए जिसे डिवाइस के किनारों या डिस्प्ले के किनारों पर टैप कर इनेबल किया जा सके। चीन क

ऐसे धमाकेदार फीचर्स हैं इस स्मार्टफोन मे कि जानकर आप इसके दिवाने हो जायेंगे

Image
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Cat जल्द ही भारत में थर्मल कैमरा स्मार्टफोन लांच कर सकती हैं. जानकारी के मुताबिक Cat S60 नाम का यह स्मार्टफोन आने वाले दो या तीन हफ्तों में लांच हो सकता हैं.यह भारत में लांच होने वाला पहला थर्मल कैमरा स्मार्टफोन होगा.जोकि आॅनलाइन व आॅफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता हैं.हांलाकि अभी तक इस स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली हैं. इस स्मार्टफोन में उपयोग किए गए थर्मल कैमरा फीचर की बात करें तो यह MSX तकनीक पर आधारित हैं.जिसे Flir कंपनी द्वारा मुहैया करवाया गया हैं इसके आलवा कंपनी Flir One को भी सेल कर रही है जोकि किसी स्मार्टफोन में अटैच एक थर्मल कैमरा डोंगल हैं.Cat S60 स्मार्टफोन में दिया गया थर्मल कैमरा वीजीए रेज्लयूशन में थर्मल इमेज कैप्चर करता है.इसमें पैनोरामा और टाइम लैप्स मोड में भी शूट किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार यह थर्मल कैमरा 30 मीटर से 100 मीटर तक की ऊंचाई पर पहुंच सकता है तथा इससे 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 120 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी इमेज कैप्चर की जा सकती हैं. इस स्मार्टफोन की बाकी स्पेसिफ

Xiaomi का ये स्मार्टफोन बदल देगा आपकी सोच, जानिये इसके धमाकेदार फीचर्स

Image
भारतीय मोबाइल मार्केट में पैर पसार चुकी दिग्गज चीनी मोबाइल कंपनी शाओमी जल्द अपने मी मिक्स फोन का नया वैरिएंट मी मिक्स 2 मार्केट में लाने वाली है। पिछले साल अक्टूब में लांच हुए इसके ऑरिजनल वेरिएंट में 91.3 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ बेज़ेल रहित डिज़ााइन दिया गया था। अब इसके अपग्रेडेड वैरिएंट में 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मी मिक्स 2 में एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। मायड्राइवर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मी मिक्स 2 में किनारों पर घुमावदार किनारों के साथ एमोलेड डिस्प्ले होगा। इस रिपोर्ट के अनुसार, नीचे की तरफ एक पतला ब्लैक बेज़ेल होगा जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। इसका डिज़ाइन पिछले वेरिएंट से बिलकुल अलग है। शाओमी के सीईओ और संस्थापक ली जून ने हाल ही में बताया था कि वे मी मिक्स के सेकेंड जनरेशन डिवाइस पर काम कर रहे हैं। शाओमी मी मिक्स स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। इसका अपग्रेडेड वैरिएंट मी मिक्स 2 का भी इस साल अक्टूबर के आस पास लांच हो सकता है।   बता दें मी मिक्स को 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टो

Twitter पर दिखा Micromax के नये स्मार्टफोन का प्रचार, जल्द हो सकता है लाँच

Image
माइक्रोमैक्स इंडियन स्मार्टफ़ोन अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर अगले स्मार्टफोन का एक वर्ड पज़ल के माध्यम से परीक्षण कर रहा है।इस पज़ल में अल्फाबेट्स शामिल है,जो माइक्रोमैक्स के आने वाले फ़ोन के फीचर्स की विशेषताएं बताता है।  पज़ल ने कुछ बुनियादी फीचर्स से पर्दा उठाया है जैसे कि 4G VOLTE,Google Duo,विडियो कॉलिंग और 12 भाषाएँ। पज़ल की बात की जाये तो उसे देख कर लगता है कि  अपकमिंग स्मार्टफोन बेहतर फ्रंट कैमरा युक्त,विडियो कॉलिंग के लिए ऑप्टिमाइज़ किया हुआ,फ्रंट LED फ़्लैश और Google Duo विडियो कॉलिंग प्री इंस्टाल्ड ऍप के साथ आएगा।  बहुत समय के बाद माइक्रोमैक्स आगे बढ़ रहा है और अपना नया फ्लैगशिप फ़ोन लॉन्च करने जा रहा है।मौजूदा बाज़ार पर पूरी तरह से चीनी खिलाडियों ने कब्ज़ा कर लिया है,इसलिए माइक्रोमैक्स के लिए इस समय लड़ना बहुत ही कठिन काम होगा। अपने हालिया रीब्रांडिंग के बाद, स्मार्टफोन निर्माता ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए कोई बड़ा लॉन्च नहीं किया है। हालांकि,यह स्थिति जल्द ही बदलने की उम्मीद है,माइक्रोमैक्स द्वारा एक प्रीमियम फोन लॉन्च करने की अफवाह है,जिसकी कीमत 20,000 रुपये से अधिक होने की

हैरान कर देने वाले तकनीकों से लैस होंगे ये स्मार्टफोन

Image
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी एक ऐसा इवेंट में जिसमें दुनिया की लगभग हर छोटी बड़ी मोबाइल कंपनियां या तो अपने स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं, पेश करती हैं या कॉन्सेप्ट दिखाती हैं. चाहे प्रोसेसिंग स्पीड हो या फिर नए तरीके की मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी, यहां हर तरह की नई तकनीक देखने को मिलती है. हाल ही मे बार्सिलोना मे चल रहे MWC 2017 का समापन हुआ. इस बार का MWC17 कई मायनों में खास रहा.पहला, नोकिया आक्रामक तरीके से वापसी - दूसरा Galaxy Note 7 के फ्लॉप होने के बाद सैमसंग के अगले Flagship Smartphones और तीसरा एलजी का Bezzelless Smartphone G6 यहीं पेश किया . इसके अलावा कई कंपनियों ने हैरान कर देने वाली मोबाइल तकनीक का कॉन्सेप्ट बना कर रखा है जिसे इस इवेंट के दौरान पेश किया गया. ओप्पो और वीवो नई कैमरा टेक्नॉलोजी पेश किया, जिसे काफी पहले से MWC17 के लिए अपना टीजर जारी किया गया था. Nokia –  नोकिया फिर से. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का कीनोट स्पीच नोकिया के सीईओ राजीव सूरी देंगे. इस दौरान Nokia 3310 से लेकर Nokia N Series के स्मार्टफोन लाने का ऐलान किया जा सकता है. खबर है कि नोकिया 4 नए हैंडसेट पे

इस स्मार्टफोन के फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जायेंगे, मई मे सकता है लाँच

Image
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड का फ्लैगशिप डिवाइस कूल एस1 मई महीने से भारत में उपलब्ध होगा। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक कूल एस1 को भारत में इस साल की दूसरी तिमाही में लांच किया जाएगा। स्पेन के बार्सिलोना में हाल में हुए मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में कूलपैड ने इस डिवाइस की झलक दिखाई थी। इस डिवाइस में हार्मन कार्डन की टोन ट्यूनिंग तकनीक को शामिल किया गया है। एमडब्ल्यूसी के दौरान, हार्मन कार्डन ने आधिकारिक रूप से कूलपैड को उच्च गुणवत्ता वाली साउंड के लिए प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र दिया। पहली बार हार्मन ने किसी स्मार्टफोन ब्रांड को यह प्रमाणपत्र जारी किया है। यह डिवाइस पिछले साल दिसंबर में चीन के बाजार में उतारा गया था। कूल एस1 का मुख्य जोर युवाओं पर है और इसे म्यूजिक और गेम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 5.5 इंच की टचस्क्रीन के साथ 2.35 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम लगा है। इसकी स्टोरेज क्षमता 32 जीबी है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। यह एंड्रॉयड 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा इसमें 4,070 एमएएच की नॉनरिमूवल बैटरी लगी है, जो लगातार चा