INTEX AQUA MINI Smartphone launched at RS.7799

aqwua
Intex ने  अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Aqua Ace Mini को इंडिया में लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,799 रूपए है. Aqua Ace Mini को कंपनी ने बिना किसी उपलब्धता जानकारी के अपनी वेसाइट पर लिस्ट किया है. लॉन्चिग इवेंट के दौरान कम्पनी ने बताया की जल्द ही ये स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.
ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आये Intex Aqua Ace Mini में 5-इंच की HD IPS डिस्प्ले है जिसका रिज्योलूशन (720×1280 pixel) है, जिसका पिक्सेल घन्तव 294ppi है. Intex के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 1GHz का quad-core MediaTek MT6735P SoC प्रोसेसर है, जिसमे 2G की रेम है. स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
intexस्मार्टफोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32GB तक माइक्रो SD कार्ड के द्वारा बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी की बात की जाए तो स्मार्टफोन को 3G (HSPA+), Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, Micro-USB 2.0, GPS/ A-GPS, और 3.5mm audio jack के द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है. Aqua Ace Mini का ये स्मार्टफोन इंडियन LTE bands के 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा. कंपनी ने यह भी बताया की एक बार में आप केवल एक सिम में ही 4G इंटरनेट चला सकते है.
Intex Aqua Ace Mini की डाइमेंशन्स 145.3x72x8.65mm और इसका वजन 150 ग्राम है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी है जो 300 घंटे का स्टैंडबाई और 12 घंटे का टॉक टाइम देती है. स्मार्टफोन में accelerometer, ambient light sensor, और proximity sensor भी मौजूद है. इस ऑफिसियल लिस्टिंग ने इस बात की पुष्टि की है Intex Aqua Ace Mini USB OTG cable को सपोर्ट करेगा. आपको बता दे की Aqua Ace Mini पिछले साल सितम्बर के महीने में लांच हुए Intex Aqua Ace का ‘lite’ वैरिएंट है.

Intex Aqua Ace Mini स्पेसिफिकेशंस :

डिस्प्ले5-इंच
रिज्योलूशन720×1280 pixel
प्रोसेसर1GHz
रेम2GB
रियर कैमरा8 मेगापिक्सेल
फ्रंट कैमरा5 मेगापिक्सेल
OSAndroid 5.1
स्टोरेज16GB
बैटरी कैपेसिटी3000mAh

Comments

Popular posts from this blog

Which phones do Virat Kohli and M. S. Dhoni use?

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)

Xiaomi Redmi 3 vs Lenovo Lemon 3 comparison