मात्र 2 सेकंड में ही स्टॉक आउट, बिके 70000 स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Le Eco ने मंगलवार को फ्लैश सेल में मात्र दो सेकंड में ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 70 हजार Le1S स्मार्टफोन बेच डाले। Le Eco इंडिया के स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक कारोबार के मुख्य संचालन अधिकारी अतुल जैन ने फ्लैश सेल खत्म होने के बाद आईएएनएस से कहा, “हमने अपने पहले फ्लैश सेल में मात्र दो सेकंड में 70 हजार फोन बेच डाले हैं। हमारी खुशी की सीमा नहीं है। हम समझते हैं कि यह उद्योग के लिए एक नया कीर्तिमान है।”
जैन सैमसंग के पूर्व अधिकारी रह चुके हैं।
उन्होंने कहा, “पहले ही दिन भारतीय बाजार में जो प्रतिक्रिया हमें देखने को मिली है, वह आश्चर्यजनक है। हमें प्रथम बिक्री के लिए 6,50,000 पंजीकरण मिले।”
कंपनी ने 20 जनवरी को दो सुपरफोन-लेमैक्स और ले1एस-भारतीय बाजार में लांच किए थे।
जनवरी में कंपनी ने अपने कुछ चुने हुए उत्पादों के पूर्वावलोकन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कई स्मार्ट उपकरण पेश किए थे, जिसमें 3डी हेमलेट, ब्लूटुथ हेडफोन और सुपर साइकिल शामिल थे।
फोन की प्रमुख खासियतों में शामिल हैं : 2.2 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6769 हेलियो एक्स10 प्रोसेसर और पावरवीआर जी6200 जीपीयू, 3जीबी डीडीआर3 रैम, 5.5 इंच डिस्प्ले, 32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सेल ऑटो फोकस रियर कैमरा आईएसओसेल प्रौद्योगिकी और ब्लू ग्लास इंफ्रारेड फिल्टर के साथ, 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा, डुअल 4जी/एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ, 3,000 एमएएच बैटरी, मिरर-फिनिश फिंगरप्रिंट आईडेंटिफिकेशन सिस्टम।

Comments

Popular posts from this blog

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)

रिलायंस जियो गूगल के साथ मिलकर लाने वाला है बेहद सस्ता फोन

पावरफुल फीचर्स के साथ Huawei ने लॉन्च किए 2 नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन