शाओमी रेडमी नोट प्राइम हुआ सस्ता, एमआई 4 और एमआई 4आई पर भी है छूट


शाओमी रेडमी नोट प्राइम हुआ सस्ता, एमआई 4 और एमआई 4आई पर भी है छूट
शाओमी का स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे यूज़र के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने शाओमी रेडमी नोट प्राइम हैंडसेट की कीमत में कटौती की है। यह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर 7,999 रुपये में मिलेगा। याद रहे कि इस स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर महीने में 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट प्राइम को भारत में ही बनाया जाता है।

इसके अलावा अमेज़न इंडिया की साइट पर एमआई वीक का भी आयोजन किया गया है। इसके तहत 16-19 फरवरी को शाओमी के प्रशंसक एमआई 4 और एमआई 4आई को क्रमशः 12,999 और 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

याद दिला दें कि रेडमी नोट प्राइम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर बेस्ड एमआईयूआई 7 पर चलेगा। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन है 720x1280 पिक्सल। यह 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम से लैस होगा।

स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3100 एमएएच की बैटरी।

रेडमी नोट प्राइम में 3जी, 4जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी 2.0, यूएसबी-ओटीजी और जीपीएस/ ए-जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 154x78.7x9.4 मिलीमीटर है और वज़न 185 ग्राम।

Comments

Popular posts from this blog

Which phones do Virat Kohli and M. S. Dhoni use?

LeEco Le 2, Le 2 Pro and Le Max 2 launched with USB Type-C audio port

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)