xiaomi launches redmi 3 with 4100 mah battery and 5 inch

चीनी कंपनी शाओमी ने 4,100 mAh की बैट्री वाले स्मार्टफोन Redmi 3 लॉन्च किया है.  इस फोन की बॉडी मेटल की है जिसमें टेक्सचर फिनिश दिया गया है. इसके पुराने वर्जन Redmi 2 में 2,200 mAh की बैट्री दी गई थी. इस फोन की कीमत CNY 699 ( 7,000 रुपये) है.
Redmi 3 में 5 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 1.5 GHz का (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टाकोर) सीपीयू के साथ 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.स्पेसिफिकेशन

    प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 612 ऑक्टाकोर

    रैम: 2GB

    कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट

    डिस्प्ले: 5 इंच एचडी

    मेमोरी: 16GB

    कनेक्टिविटी: LTE, 3G, Wi-Fi

    बैट्री: 4,100 mAh

    ओएस: एंड्रॉयड

Comments

Popular posts from this blog

Which phones do Virat Kohli and M. S. Dhoni use?

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)

Xiaomi Redmi 3 vs Lenovo Lemon 3 comparison