भारतीय कंपनी ने बनाया 251 रुपये का स्‍मार्टफोन, डुअल सिम और कैमरे समेत जबरदस्‍त फीचर्स है लैस

स्मार्टफोन की दुनिया में नई कंपनी बेल्ल भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Bell Freedom 251 लेकर आई है। कंपनी इसे 17 फरवरी को लॉन्च कर रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत ही इसकी सबसे खास बात बात है।
कीमत महज 251 रूपए
बेल्ल के इस नए हैंडसेट की कीमत 3 से 4 हजार नहीं है और न ही 2 से 3 हजार रूपए के बीच है, बल्कि यह स्मार्टफोन इतना सस्ता है कि इसके सामने नोकिया और सैमसंग के फीचर फोन भी महंगे लगेंगे। इस स्मार्टफोन की कीमत महज 251 रूपए है।�इस फोन फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस के बारे में लॉन्चिंग के मौके पर ही बताया जाएगा।
                             
हाल ही में लॉन्च किया था पहला फोन
रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड 251 रूपए की कीमत वाले इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और कीमत की घोषणा घोषणा रक्षा मंत्रालय के मंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि बेल्ल ने हाल ही में बेल्ल स्मार्ट 101 स्मार्टफोन से भारतीय मोबाइल फोन मार्केट में कदम रखा है। इस फोन की कीमत 2999 रूपए रखी गई थी।
बेल फ्रीडम 251 के खास फीचर्स-
- 3जी कनेक्टिविटी
- ड्यूल सिम सपोर्ट
-�एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस
- 4 इंच डब्लूवीजीए आईपीएस डिस्पले स्क्रीन
- 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
- 8 जीबी इंटरनल मेमोरी
- 3.2 एमपी रीयर कैमरा
- 0.3 एमपी फ्रंट कैमरा
- 1450 एमएएच बैटरी
इस फोन की बुकिंग्स 18 फरवरी से शुरू हो रही है तथा डिलीवरी 30 जून तक होगी।

Comments

Popular posts from this blog

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)

रिलायंस जियो गूगल के साथ मिलकर लाने वाला है बेहद सस्ता फोन

पावरफुल फीचर्स के साथ Huawei ने लॉन्च किए 2 नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन