Skip to main content

लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर एवं 4 GB रैम वाला शाओमी Mi 5


लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर वाला शाओमी Mi 5


नई दिल्ली. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 के तीसरे दिन चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपना बहु प्रतिक्षित स्मार्टफोन mi5 लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का पहला mwc2016 लॉन्च है. mi5 तीन वैरिएंट के साथ बाजार में मौजूद होगा. इस फोन के 3जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वाले स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 1,999 स्यान (21,000 रुपये), 3जीबी 64 जीबी मॉडल की कीमत 2,299 स्यान ( लगभग 24,000 रुपये) होगी. वहीं इसके 4 जीबी वैरिएंट और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत स्यान 2,699 ( लगभग 28,000 रुपये) होगी.
ये फोन काफी कुछ हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी S7 एज जैसा दिखता है. साथ ही पहली बार शाओमी ने अपने फोन में होम बटन का इस्तेमाल किया जा रहा है. Mi 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.15 इंच की फुल HD स्क्रीन दी गई है. जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 428पीपीआई होगी. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 820 दिया गया.  ये फोन 4 अल्ट्रामेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से भी लैस होगा. दोनों ही कैमरे f/2.2 अपरचर से लैस होगा.
इस फोन की बैटरी 3000mAh है आपको बता दें की mi4i की बैटरी 3120mAh थी. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें क्विक चार्जिंग, USB Type-C पोर्ट , वाई-फाई, 4G, ब्लूटूथ और NFC जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.

Comments

Popular posts from this blog

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)

रिलायंस जियो गूगल के साथ मिलकर लाने वाला है बेहद सस्ता फोन

पावरफुल फीचर्स के साथ Huawei ने लॉन्च किए 2 नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन