पावरफुल फीचर्स के साथ Huawei ने लॉन्च किए 2 नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन

https://i.guim.co.uk/img/media/95c58704c995d6bdcb876760a8f761235161c36b/0_0_2100_1260/master/2100.jpg?w=620&q=55&auto=format&usm=12&fit=max&s=6601ab201d8c6bcaa14281ccbc90d4da

गैजेट डेस्क।
Huawei ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन P9 लंदन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके साथ P9 Plus हैंडसेट भी लॉन्च किया।

http://images.financialexpress.com/2016/04/3-15.jpg

दोनों हैंडसेट्स की कीमत और फीचर्स...
Huawei P9 स्मार्टफोन में 5.2 इंच का IPS LED डिस्प्ले है जो 1080*1920 पिक्सल रेजॉल्यूशन क्वालिटी देता है। स्क्रीन को प्रोटेक्शन देने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन Huawei के किरिन 955 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 2.5 GHz की स्पीड पर काम करने वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-T880 MP4 है।
http://icdn4.digitaltrends.com/image/huawei-p9-plus-1-1500x1000.jpg

Huawei P9 के दो वेरिएंट्स उपलब्ध होंगे। 3 GB रैम के साथ 32 GB मेमोरी और 4 GB रैम के साथ 64 GB मेमोरी। मेमोरी को माइक्रो-SD कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की बॉडी एल्युमिनियम से बनी है। फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
http://www.androidcentral.com/sites/androidcentral.com/files/styles/xlarge_wm_brw/public/article_images/2016/04/p9-and-plus-3.jpg

फोन को पॉवर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी और USB Type-C कनेक्टर है। P9 और P9 Plus एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर कर काम करते हैं। P9 का बॉडी डाइमेंशन 145x70.9x6.95 mm और वजन 144 ग्राम है जबकि P9 Plus स्मार्टफोन का बॉडी डाइमेंशन 152.3x75.3x6.98 mm और वजन 162 ग्राम है।
http://img01.ibnlive.in/ibnlive/uploads/2016/04/Huawei-P9-Plus-01.jpg

P9 Plus के बाकी फीचर्स की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 1080*1920 पिक्सल 5.5 इंच का फुल HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। P9 Plus का स्क्रीन 3D टच की तरह प्रेस टच से लैस है। इस हैंडसेट को 4 GB रैम के साथ 64 GB मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बाकी सभी फीचर P9 स्मार्टफोन जैसे ही हैं। फोन सेरेमिक व्हाइट, हेज़ गोल्ड, रोज गोल्ड, टाइटेनियम ग्रे, मिस्टिक सिल्वर, प्रेस्टीज गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
 
कीमत और उपलब्धता-
- 3 GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज- 599 यूरो (लगभग 45,400 रुपए)
- 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज- 649 यूरो (लगभग 49,200 रुपए)
- P9 Plus 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज- 749 यूरो (करीब 56,800 रुपए)
- दोनों फोन 16 अप्रैल से एशिया, अफ्रीका और यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
- इंडियन मार्केट में फोन की उपलब्धता और कीमत के बारे में कंपनी ने कोई स्पेसिफिक जानकारी नहीं दी है।
क्या है खास-

- Huawei P9 और P9 Plus की खासियत इनका डुअल कैमरा है। दोनों हैंडसेट में डुअल LED फ्लैश और f/2.2 अपरचर के साथ 12 मेगापिक्सल का फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस डुअल लेंस रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- Huawei P9 Plus में 3400 mAh पावर की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार 10 मिनट तक चार्ज होने पर बैटरी 6 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है।

P9 के फीचर्स-
> डिस्प्ले- s a 5.2-inch full-HD (1080*1920 pixel) IPS LCD display
> प्रोसेसर-
> रैम- 3GB/4GB
> मेमोरी- 32GB/64GB
> कैमरा- 12/8MP
> बैटरी- 3000mAh
> OS- Android 6.0 Marshmallow

P9 Plus के फीचर्स-
> डिस्प्ले- 5.5-inch full-HD Super Amoled display
> प्रोसेसर-
> रैम- 4GB
> मेमोरी- 64GB
> कैमरा- 12/8MP
> बैटरी- 3400mAh
> OS- Android 6.0 Marshmallow
 

Comments

Popular posts from this blog

10 Best Android Phones under 15000 Rs (April 2016)

रिलायंस जियो गूगल के साथ मिलकर लाने वाला है बेहद सस्ता फोन